infolink tag

Chitika Ads

Thursday, 7 April 2011

राधे राधे मेरा हर एक आँसू राधे तुझे ही पुकारे है ~
मेरी पहुँच तुझ तक सिर्फ आँसुओं के सहारे है ~
जब आप की याद राधे सही न जाए ~
आप को सामने न पा कर दिल मेरा घबराए है ~
तब ज़ुबा, हाथ , पांव सब बेबस होते है ~
इन्ही का काम राधे आँसू कर देते है ~
ये आप तक तो नहीं पहुँते पर फिर भी ~
इस तङप को कुछ शांत कर देते है ~
जब तक ये बहते है राधे आँखे बंद रहती है ~
बंद आँखे ही राधे मुझे आप से मिलाती है ~
बह बह कर राधे जब ये थक जाते है ~
कुछ समय सांस लेने खुद ही रूक जाते है ,
पर आप की याद कभी नहीं थकती है, बिना रूके सदा मेरी सांसों के साथ ही चलती है ~
मुझे मंज़ूर है ये सौदा आप यूँ ही याद आते रहिए ~
आँसूओं के सहारे ही सही मेरे नैनों में समाते रहिए~~ राधे राधे
 
 
+++++++++++▄██▄+++++++++++
++▄██▄+++▄██████▄+++▄██▄++
+██████+██████████+██████+
+████████████████████████+
+███████ KEEP SMILING ██████+
++██████████████████████++
+++████████████████████+++
+++++████████████████+++++
+++++++████████████+++++++
++++++++++++██++++++++++++
++▄███▄+++++██+++++▄███▄++
+███████++++██++++███████+
++███████+++██+++███████++
++++██████++██++██████++++
++++++█████+██+█████++++++
++++++++██████████+++

Zindagi ek Gift hai, (Qabool kijye)

Zindadi ek Ehsaas hai, (Mehsoos kijye)

Zindagi ek Dard hai, (Bant lijye)

Zindagi ek Aansu hai, (Pee lijye)

Zindagi ek Pyaas hai, (Pyaar dijye)

Zindagi ek JUdai hai, (Sabar kijye)

Zindagi ek Milan hai, (Muskura lijye )

IT IS FOR MY SPECIAL FREND!!!!!

kabhi kabhi humein bhi yaad kar lijiye....
 
आज ३१ दिसंबर है कल विदेशी रोमन कलेंडर का वर्ष २०११ का शुभारंभ है |
इसका स्वागत अनुशासित एवं सभ्यता पू...र्वक हो यह नम्र अपील है | रात्रि में होटेल्स में जाने अश्लील नृत्य और दारू से परहेज करें |
सभी मित्रों को यहवर्ष विशुद्ध भारतीय पद्धति से मनाने का आग्रह करें |
प्रात: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दें, माता बहनों भाभियों से आरती टीका करवाएं |
मित्रों रिश्तेदारों को शुभकामनायें दें|
आपको इस नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

No comments:

Post a Comment

RICH PTC BANNER