infolink tag

Chitika Ads

Thursday, 7 April 2011

तेरी याद की आग मै जल रहा हूँ ॥!!
प्यारे ....मै काटों पे दिल को लिए चल रहा हूँ !!
और टपकते है आँखों से आंसू हमारे !!
तू आ जा कहा है .....मेरे श्याम प्यारे..!!

****************************
मेरी पलकों को... बस उनका इंतज़ार रहता है ॥...!!
दिल के हर कोने.... मै उनका प्यार रहता है ॥....!!
गुजर रहे है....रात और दिन.... उनकी याद मै.....!!
बस........ हमें तो उनका प्यार ही याद रहता है ...!!

!!!!......श्री राधे......!!!
****************************

"मरनो है तो मै मरू ..........श्री राधे जू के द्वार........तभी तो लाडली पूछेंगी ......ये कौन पड़ो दरबार ...!!

*****************************

खुदा कैसे करूं शुक्रिया......... इस दिन के लिए........!!
जिस दिन तुम्हे धरती पे भेजा......... हमारे लिए.....!!!
ना जाने क्यों ..... ...मैं इंतज़ार कर रहा था.............!!
शायद जन्मदिन है............. तुम्हारा इस लिए......!!!!
मेरी हर एक दुआ है.......... आपकी लम्बी उम्र के लिए.!
दिल खुद जानता है ..कि ये धडकता है किस के लिए ..!!

*********************************

इन बिगड़े दिमाको.... मै .... भरे अमृत के लच्छे है ...!!!!
इन बिगड़े दिमाको.... मै ..... भरे अमृत के लच्छे है ...!!!!
अरे.... हमे पागल ही रहने दो......हम पागल ही अच्छे है ...!!

No comments:

Post a Comment

RICH PTC BANNER